परिचय

उ0प्र0 माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद, शाहमीना रोड, लखनऊ का गठन राज्य सरकार की अधिसूचना संख्या 102 सा0/15/09/2001-25 (72)/96 दिनाँकः 17/02/2001 द्वारा किया गया।
माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद का कार्यालय राजकीय बालिका इण्टर कालेज शाहमीना रोड, लखनऊ के परिसर में स्थापित किया गया है। Read Gazette Notification


उ0प्र0 सरकार के विधायी अनुभाग-1 की अधिसूचना संख्या 2464/सत्रह-वि-1-1 (क)28, 2000 दिनाँक 01 नवम्बर 2000 द्वारा किया गया, जिसका रजि0 नं0 एल0 डब्लू0/एल0पी0 896 लाइसेन्स नं0 डब्लू0पी0-41 लाइसेन्स टू पोस्ट एण्ड कन्सेशनल पी0 (उत्तर प्रदेश अधिनियम संख्या 32 सन् 2000) है।
संस्कृत शिक्षा परिषद अधिनियम 2000 के प्रवत्त हो जाने के फलस्वरूप राज्य स्तर पर प्रथमा से उत्तर मध्यमा स्तर तक की परीक्षाओं के संचालन एवं अंक पत्र तथा प्रमाण पत्र वितरित करने का अधिकार वर्ष 2002 से संस्कृत शिक्षा परिषद लखनऊ में निहित है। उपरोक्त स्तर की परीक्षाओं का आयोजन करने का अधिकार (उत्तर प्रदेश राज्य हेतु) सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी के पास नहीं रह गया है।